ग्वालियर। ग्वालियर से पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के बड़े भाई महेश चंद्र गोयल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पिछले कई दिनों से दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां देर रात उनका निधन हो गया। मुन्नालाल गोयल ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों में शामिल है, जिन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। वे लगातार ग्वालियर में राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।
