सागर।  एमपी में सागर जिले की सुरखी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थक कार्यकर्ताओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पैसे बांटते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने इसे उपचुनावों में वोट खरीदने की कोशिश बताते हुए तंज कसा है कि ये वही पैसे हैं जो गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस छोड़ने के एवज में बीजेपी से लिए थे।

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक राजपूत इस साल मार्च में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। उनके साथ 22 पूर्व विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी, जिसके चलते कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। कांग्रेस तभी से यह आरोप लगा रही है कि इन विधायकों ने 35 करोड़ रुपए लेकर गद्दारी की है।वायरल वीडियो में कार्यकर्ता राजपूत की तस्वीर लगे लिफाफों में नोट डालकर लोगों को देते हुए नजर आ रहे हैं। एमपी कांग्रेस ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर कर लिखा है कि 35 करोड़ आया बाजार में, कुर्सीखोर गोविंद सिंह राजपूत रुपए बांधकर वोट खरीदने निकले हैं। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी इसको लेकर निशाना साधा है। ट्वीट में उसने लिखा है कि शिवराज जी, कोई भी कुकृत्य और अनैतिकता मत छोड़ना, अपनी सत्ता की हवस मिटाने के लिए मध्य प्रदेश को नीलाम करके ही मानना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *