कई बार लोग आपसे मजाक में कुछ हल्की-फुल्की बात कहते हैं, लेकिन आपको उनके किए मजाक पर गुस्सा आ जाता है। ऐसा ही कुछ इंडियन स्टार स्पिनर आर. अश्विन के साथ भी हुआ। अश्विन एक बड़ी शू कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर हैं, और हाल ही में उन्होंने उस कंपनी के नए शू को प्रमोट करने के लिए एक ट्वीट किया। जिसके बाद गिब्स ने उनसे मजाक में कहा कि इसे पहनने के बाद आप पहले से ज्यादा तेज दौड़ने लगेंगे। अश्विन को उनका मजाक पसंद नहीं आया और उन्होंने गिब्स को मैच फिक्सिंग की बात को लेकर ताना मार दिया। यूं बढ़ गई बात…

– नए मॉडल की तारीफ करते हुए अश्विन ने लिखा, ‘दोस्तों मुझे अभी ये नए जूते मिले हैं। इसकी डिजाइन शानदार है और फोम टेक्नोलॉजी की वजह से ये काफी हल्का भी है और इस्तेमाल में आसान भी है। बिना किसी शक के ये अबतक के पहने सभी जूतों में सबसे बेहतरीन रनिंग शू है। इसे दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।’
– अश्विन के ट्वीट को देखने के बाद गिब्स ने उनसे मजाक करते हुए ट्वीट किया, ‘उम्मीद है अब आप थोड़ा तेज दौड़ेंगे अश्विन। इसके साथ उन्होंने एक स्माइली भी बनाया’
– हालांकि अश्विन को गिब्स का ये मजाक पसंद नहीं आया। इंडियन स्पिनर ने उन्हें बेहद गंभीर होकर जवाब दिया और मैच फिक्सिंग को लेकर उन्हें ताना मार दिया।

अश्विन को पसंद नहीं आया मजाक

– अश्विन ने लिखा, ‘इतना तेज नहीं जितना आप दौड़े थे, दुर्भाग्य से इस मामले में आप जैसा नहीं हूं, लेकिन हां मेरे पास शानदार नैतिक दिमाग जरूर है, जिसकी वजह से मैं मैच फिक्सिंग नहीं करता। जिसकी वजह से मुझे खाना मिलता है।’
– गिब्स को अश्विन से ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने अश्विन को जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि शायद तुम मजाक नहीं सह सकते, मैं यहां से हट जाता हूं।’
– इसके बाद क्रिकेट फैन्स भी अश्विन की खिंचाई करते हुए उन्हें मजाक को मजाक की तरह लेने की सीख देने लगे। कई फैन्स ने गिब्स से माफी भी मांगी।

बाद में डिलीट किया मैसेज

– अश्विन ने मैच फिक्सिंग वाला ट्वीट तो कर दिया, लेकिन बाद में गलती का अहसास होने पर उन्होंने उसे डिलीट कर दिया।
– इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं पूरी तरह मानता हूं कि मेरा जवाब भी पूरी तरह मजाक था लेकिन देखो, लोगों ने और आपने उसे किस तरह लिया। दोस्त मैं भी केवल मजे ले रहा था, हम साथ खाना खाते हुए इस मुद्दे पर बात करेंगे।’

– बता दें कि हर्शल गिब्स का नाम साल 2000 में मैच फिक्सिंग में आया था। इसके बाद गिब्स को 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था और उन पर जुर्माना भी लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *