सीरिया के पूर्वी प्रांत डायर अल-जोर में जिहादियों और आर्मी के बीच जंग जारी है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों द्वारा सेना के काफिले पर किए गए हमले में दो रूसी सैनिक मारे गए।
मंत्रालय के हवाले से रूसी न्यूज एजेंसियों ने बताया कि एक जवान की तो मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दूसरे ने जख्मी हालत में अस्पताल में दम तोड़ा। दोनों सैनिकों को मरणोपरांत सैन्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह काफिला संघर्ष विराम की निगरानी करने वाले सैन्य दल को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा रहा था कि आइएस के आतंकियों ने इस दल पर मोर्टार से हमला कर दिया। इससे पहले रूस ने कहा कि उसकी वायु सेना डेर अल-जोर प्रांत में सीरियाई सेना की मदद कर रही है। गौरतलब है कि डायर अल-जोर प्रांत में आइएस ने 93 हजार नागरिकों को बंदी बना रखा है।
बता दें कि अब तक सीरिया में आइएस के साथ संघर्ष में कुल 34 रूसी जवान मारे जा चुके हैं।