श्योपुर ! अपनी प्रेमिका के पति की हत्या के आरोपी युवक ने श्योपुर जिले के विजयपुर थाने की हवालात में फांसी लगाकर जान दे दी। आरोपी को अदालत ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा था। शुक्रवार तडक़े करीब 4 बजे यह घटना हुई। हत्या के आरोपी की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारी न्यायिक जांच की मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे के घेराव के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया, जब जाकर भीड़ ने घेराव खत्म किया।
हत्या के आरोपी बाइसराम धाकड़ (35) निवासी बैनीपुरा को पुलिस ने तीन रोज पहले ही प्रेमिका महादेवी के साथ गिरफ़्तार किया था। उसने प्रेमिका महादेवी के साथ उसके पति कैलाशी जाटव (31) पुत्र ग्यारसिया जाटव की हत्या की थी। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने छह महीने बाद मृतक कैलाशी का कंकाल एक सूखे कुए से बरामद किया था। 26 अक्टूबर को पुलिस ने बाइसराम और उसकी प्रेमिका को अदालत में पेश किया था। अदालत ने महादेवी को जेल भेज दिया। जबकि बाइसराम को एक दिन की पुलिस रिमांड पर दिया था। 28 अक्टूबर को पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी बाइसराम को दोबारा पेश करती, इससे पहले ही उसने थाने की हवालात में फांसी लगा ली। तडक़े करीब 4 बजे आरोपी ने चादर को फाडक़र फंदे को रोशनदान में लटकाया और उस पर झूल गया। संतरी ने जब हवालात में झांककर देखा तो आरोपी फांसी पर लटका था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय सहित वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। सुबह करीब 7 बजे मृतक के परिजन और उसके गांव के लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया। स्थानीय विधायक रामनिवास रावत, पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ ने थाना घेरकर मृतक की मौत की न्यायिक जांच की मांग की। करीब तीन घंटे के प्रदर्शन के बाद मौके पर एडिशनएल एसपी सुमन गुर्जर पहुंची। उन्होंने विधायक और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आरोपी की मौत के मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और बारीकी से जांच की जा रही है। एएसपी के आश्वासन के बाद भीड़ ने प्रदर्शन खत्म किया। उधर मुरैना से एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। विशेषज्ञ ने टीम के साथ हवालात की जांच की। न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पंचनामा तैयार कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *