ग्वालियर। मध्यप्रदेश के थाना स्तर पर व्यापारिक समितियों का गठन शीघ्र होगा, कैट द्वारा आयोजित प्रदेशभर के व्यापारियों को सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में बताया गया

मध्यप्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजा बाबू सिंह ने कहा कि दिन-प्रतिदिन व्यवस्थाएं परिवर्तित हो रही हैं। नई तकनीक के कारण अपराधों को रोकने में पुलिस को भी आधुनिक तकनीक का उपयोग करना होता है। अब मानव अधिकार एवं अन्य कई एजेंसियों के द्वारा दिशा-निर्देश दिये जाते हैं जिसके कारण हमें टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपराधी को पकडना होता है, लेकिन पुलिस बल को सफलता प्राप्त करने के लिए समाज का सहयोग आवश्यक है और इसीलिए मध्यप्रदेश पुलिस में सामुदायिक पुलिसिंग एक महत्वपूर्ण विभाग है जो कि प्रदेशभर में नगर रक्षा समितियां सहित ऐसे अनेक कार्य हैं जो सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत आते हैं।

कैट के द्वारा मध्यप्रदेश में थाना स्तर पर व्यापारिक समितियों का गठन किये जाने का प्रस्ताव सराहनीय है, जिसे पुलिस मुख्यालय द्वारा 2019 में आदेशित किया गया था। हमें आशा है कि इन समितियों का गठन संपूर्ण मध्यप्रदेश में शीघ्र कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को ऑनलाइन एवं डिजीटल पैमेन्ट के समय अपने पासवर्ड एवं अन्य तकनीकी चीजें संभालकर रखना चाहिए ताकि इनका दुरुपयोग ना हो सके। हमें अपने स्टाफ का पुलिस वैरिफिकेशन, ड्रायवर एवं कर्मचारियों पर सतत निगाह रखने की जरूरत है। प्रत्येक बाजार में सीसीटीवी कैमरे पुलिस द्वारा लगाये जा रहे हैं। हमें जरूरत है कि हम अपने कार्य स्थल एवं निवासों पर भी सीसीटीवी कैमरे का सही प्रयोग करें। ताकि पुलिस अनुसंधान में अपराधियों को पकडने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सामुदायिक पुलिस के रूप में राजा बाबू सिंह जी ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस ‘‘जनता के साथ-जनता के लिए‘‘ वाक्य को पूरा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी की भावना के अनुसार सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से आमजन को सुविधा उपलब्ध करा रही है। व्यापारिक क्षेत्र में पुलिस और व्यापारियों का जनसंवाद थाना स्तर की व्यापारिक समितियों के माध्यम से होगा। प्रारंभ में कैट के प्रदेश संगठन मंत्री गोविन्द असाटी ने स्वागत भाषण रखते हुए निवेदन किया कि जब भी किसी व्यापारी पर कोई संकट आये तो हमारे प्रदेश के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों के साथ सद्-व्यवहार कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने मध्यप्रदेश में गठित होने वाली थाना स्तर की एवं व्यापारिक स्तर की समितियों के लिए मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक प्रेरणादायी कदम बताया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित जनसंवाद में मध्यप्रदेश के सभी जिलों के व्यापारियों ने अपनी बात रखी, जिनका समाधान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजा बाबू सिंह जी ने किया। जनसंवाद का आभार प्रदर्शन सेन्ट्रल जोन चेयरमेन रमेश गुप्ता ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोज चैरसिया, दीपक पमनानी, रवि गुप्ता, सुनील अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, श्रीमती अंशु गुप्ता, श्रीमती कविता जैन, सुनील जैन माल्थौन सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *