भोपाल राजधानी भोपाल में बनाए गए पुलिस के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 10 पुलिस परिवार के साथ 50 पुलिस जवान रह रहे हैं. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में 250 लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है. यह पुलिस की ही बिल्डिंग है जो कि हाल ही में बनकर तैयार हुई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस पुलिस आवासीय परिसर का उद्घाटन किया था. अभी पुलिस कर्मियों को इस बिल्डिंग में फ्लैट आवंटन नहीं हुए हैं. इस आपदा में अब यह पुलिस की बिल्डिंग होम क्वॉरेंटाइन टाइम सेंटर के काम आ रही है.
सेंटर के सभी 250 फ्लैट को सैनिटाइज किया गया है. इतना ही नहीं साफ-सफाई के लिए वहां पर सफाई कर्मियों की तैनाती भी की गई है. भोपाल में करीब 22 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं. पुलिस इस सेंटर में सुबह शाम भोजन का इंतजाम भी करती है. इतना ही नहीं पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर क्वॉरेंटाइन सेंटर वाले पुलिसकर्मियों को जरूरत का हर एक समान पहुंचाया जाता है. यदि पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ सेंटर में नहीं रहते है तो फिर बाहर रहने वाले उनके परिवार की पूरी मदद जिले में बनाए गए नोडल अधिकारी करते हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ भी पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा फील्ड पर भी 24 घंटे पुलिस जवान तैनात रहते हैं. स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ कंधे से कंधे मिलाकर पुलिसकर्मी काम करते हैं. हर एक उस जगह पर पुलिस को पहुंचना पड़ता है जहां पर दूसरे विभाग के लोग मौजूद रहते हैं. वार्ड स्तर पर बनी 85 फिजिकल वेरिफिकेशन टीम में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को घर से लिफ्ट करने के लिए जोन स्तर पर 38 टीम गठित है. इसमें पुलिसकर्मियों को शामिल किया है. उन्हें पूरी ट्रेनिंग दी गई है. लिफ्ट करने के दौरान सभी को पर्सनल बाॅडी प्रोटेक्टर के साथ ही भेजा जाता है.