ग्वालियर। भिण्ड जिले के अटेर थाना पुलिस पर प्राण घातक हमला करने वाले आधा दर्जन बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक ने 18 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि 7 जून को अटेर थाने की पुलिस सालिमपुरा गांव में हत्या के प्रयास में फरार चल रहे आरोपियों को पकडने गई थी तभी आरोपियों ने अपने घर की छत पर चढकर पुलिस पर गोलियां चलाकर प्राण घातक हमला बोल दिया था। पुलिस ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई थी और पुलिस पर हमला करने वाले फरार हां गए।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पुलिस पर फायर करने वाले रामानंद, मोहन, जसराम, रामसुन्दर शैलेन्द्र, रामकिशोर ब्राहम्ण पर तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सभी आरोपी एक ही परिवार के है।