शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खानियांधाना थाना अंतर्गत एक ग्रामीण शोभाराम लोधी की गुरुवार की शाम को थाने में मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने थाने के टीआई सुधीर कुशवाहा को लाइन अटैच करते हुए थाने से हटा दिया है। अब उनकी जगह खनियाधाना थाने का नया टीआई सुनील खेमरिया को बनाया गया है। गुरुवार को इस थाने में एक ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस पिटाई के बाद ग्रामीण की मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि मृतक छेड़खानी के आरोप में थाने लाया गया था इससे पहले ही जब छेड़खानी की घटना जिस मौके पर ही वहां पर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौत हुई है। ग्रामीण की मौत के बाद आज शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और पोस्टमार्टम के दौरान भी नाराजगी जाहिर की। मृतक के परिजनों को पुलिसकर्मी समझाते नजर आए। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने भी एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा और उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगे और थाने के टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है और थाने में लगे सीसीटीवी से फुटेज लेकर जांच कराई जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर मृतक शोभाराम लोधी के परिजनों ने आरोप लगाए कि थाने में मारपीट के बाद शोभाराम की मौत हुई है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि थाने में ही पुलिस ने शोभाराम को मारा था और इस मारपीट से ही उसकी मौत हुई है।