ग्वालियर। प्रदेश सरकार भिण्ड जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अबैध रुप से रेत खदानों से रेत की तस्करी करने वालों को पकड रही थी वहीं भिण्ड जिले के अमायन थाना प्रभारी रेत माफिया व शातिर बदमाशों के साथ मिलकर अबैध रेत परिवहन करवा रहे थे। कल देर रात्रि को भिण्ड के एएसपी अमृत मीणा ने भारी पुलिस के साथ अमायन थाना प्रभारी के सरकारी निवास पर छापा मारकर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकडा गया बदमाश कोकसिंह राजपूत एक शातिर बदमाश है।
एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि मुखबिर के जरिए कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि अमायन क्षेत्र की रेत खदानों से अबैध रुप से रेत खनन किया जाकर रेत माफिया रेत का अबैध परिवहन कर रहे है जिसे थाना प्रभारी का संरक्षण मिला हुआ है।। कल देर रात्रि को पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर भारी पुलिसबल के साथ अमायन थाना प्रभारी विजय बहादुर बुंदेला के थाना परिसर में ही स्थित सरकारी क्वार्टर पर छापा मारा गया तो छापे में थाना प्रभारी बुंदेला, शातिर बदमाश रेत माफिया कोकसिंह राजपूत अपने कुछ साथियों के साथ मिले। सरकारी क्वार्टर पर शराब का दौर चल रहा था। पुलिस ने रेत माफिया शातिर बदमाश कोकसिंह को थाना प्रभारी बुंदेला के क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया तथा और लोगों को पूछताछ के बाद छोड दिया।
बताया गया है कि अमायन थाना प्रभारी विजय बहादुर बुंदेला रेत माफिया और शातिर बदमाशों को संरक्षण देकर अबैध रुप से रेत खदानों का संचालन कर लाखों रुपया कमा रहे थे। पुलिस संरक्षण के बल पर रेत माफिया बंदूक के बल पर रेत का खनन कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आज एएसपी की रिपोर्ट पर अमायन थाना प्रभारी विजय बहादुर बुंदेला को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर विभागीय जांच शुरु कर दी हैं।