ग्वालियर । पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में अति. पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन डी.श्रीनिवास वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की लंबित अपराधों के शीघ्र निकाल हेतु समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देषित किया कि वह दिसम्बर माह के अंत तक थाने के लंबित अपराधों का आवष्यक रूप से निकाल करें तथा राजपत्रित अधिकारीगण भी थाना स्तर पर लंबित अपराधों की समीक्षा आवश्यक रूप से करें। एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा समंस-वारंट तामीली पर विशेष ध्यान देने हेतु थाना प्रभारियों निर्देषित किया गया। एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा विवेचना का स्तर त्रृटि रहित रखने हेतु उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया तथा उन्होने कहा कि किसी भी अपराध की विवेचना में मात्र खानापूर्ति न कर वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए सुसंगत विवेचना की जाना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक सांघी ने बैठक में उपस्थित समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माननीय न्यायालय से पुलिस कर्मियों के लिये जारी होने वाले समंस/वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को हिदायत दी गई कि लंबित गंभीर अपराधों का शीघ्रता से खुलासा करने के प्रयास किये जाएं। महिला संबंधी लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समयावधि में उनका निराकरण करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये। एसपी ने कहा कि पुलिस को महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरतते हुए कार्यवाही करनी चाहिए। किसी भी प्रकार के गंभीर अपराध की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के शीघ्रता से निराकरण कराने के लिये कहा गया। बैठक में अति0 पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर के अलावा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं शहर व देहात के समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।