ग्वालियर। मध्यप्रदेश में करोना वायरस महामारी से पुलिस को बचाने के लिए कैप और लेदर बेल्ट-शूज न पहनने की छूट दी गई है। ड्यूटी के दौरान कर्मचारी व अफसरों को मास्क पहनना अनिवार्य किया है। जिससे उन्हें महामारी से बचाया जा सके।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर और भिण्ड जिले में पुलिस स्टाफ को कोरोना से बचाने के लिए नई पहल की गई है। दरअसल पुलिस की नाली बेरेट कैप को रोज रोज ड्यूटी के बाद धोना संभव नहीं है। वहीं वर्दी पर पहने जाने वाला लेदर का बेल्ट और लेदर के शूज भी धोना संभव नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए ग्वालियर और भिण्ड के पुलिस अधीक्षकों ने इन्हें न पहनने की छूट दे दी है। इसके एवज में मुँह पर मास्क ड्यूटी के दौरान पहनना अनिवार्य किया गया है। जिससे कर्मचारी और अफसरों को संक्रमण से बचाया जा सके। इसके साथ ही शूज उन्हें कपडे या प्लास्टिक के पहनने की छूट दी गई है। ड्यूटी के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया है।