गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के बजरंग गढ की चोपेट नदी में कूदकर एक युवक ने पुलिस प्रताडना से तंग आकर आत्म हत्या कर ली। आत्म हत्या करने वाला युवक भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव का रिश्तेदार है।
मृतक अनिल जाटव के परिवारीजन व भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव ने आरोप लगाया है कि शहर कोतवाली में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक कुशलपाल सिंह ने मृतक के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने की एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में बचाने के लिए एसआई कुशलपाल सिंह को मृतक ने अपनी पत्नी की चांदी की तोडियां बेचकर 3 हजार रुपए की रिश्वत भी दी थी। इसके बाद भी एसआई और रुपयों की मांग कर रहा था। पुलिस प्रताडना से तंग आकर अनिल ने नदी में कूदकर आत्म हत्या कर ली।
भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव व परिवारजनों न ेमृतक के शव को चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे एसआई कुशलपाल सिंह के खिलाफ आत्म हत्या के लिए प्रेरित का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।