खरगौन। मध्य प्रदेश के खरगौन में एक आरक्षक ने इंदिरा सागर बांध की नर्मदा मुख्य नहर में कूद कर अपनी जान दे दी। मरने से पहले उसने नहर के पास बाइक खड़ी कर भाई को व्हाट्सएप पर मैसेज किया जिसमें किसी आत्मा से परेशान होने के बारे में बताया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और 3 घंटे तक सर्चिंग की, लेकिन तेज बहाव के कारण लाश अब तक नहीं मिली।
खरगौन जिला मुखयालय से करीब 25 किमी दूर मेनगांव थाना अंतर्गत ग्राम लोहरी के पास स्थित निमाड़ी ढाणी ढाबे के नजदीक इंदिरा सागर बांध की मुख्य नर्मदा नहर में एक पुलिस आरक्षक ने छलांग लगा दी। नर्मदा नहर में कूदने के पूर्व पुलिसकर्मी ने अपनी बाइक नहर किनारे खड़ी कर भाई के मोबाइल पर अपनी जान देने का मैसेज भी किया। इसमे उसने जिंदगी से परेशान होने और एक आत्मा द्वारा परेशान करने की भी बात लिखी थी।
पुलिस के अनुसार आरक्षक राकेश पाटीदार बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाने में पदस्थ था और छुट्टी लेकर खरगौन स्थित सुखपुरी में अपने घर आया था। नर्मदा नहर में छलांग लगाते देख वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी मेनगांव पुलिस को दी। इसके बाद परिजनों के साथ साथ पुलिस के आलाधिकारी और मेनगांव टीआई गोताखोरों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सर्चिंग शुरू की गई। लेकिन नहर में पानी का अधिक बहाव होने के कारण 3 घंटे बाद भी गोताखोरों की टीम पुलिसकर्मी का कोई सुराग नही लगा पाई। गोताखोरों की टीम करीब 10 किलोमीटर के एरिया में सर्चिंग कर रही है।