सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के नयागांव थाने में पदस्थ आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उत्तरप्रदेश निवासी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सतना पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद सतना पुलिस उत्तरप्रदेश पुलिस की मदद से लगातार छापा मार कार्रवाई कर रही थी।
बुधवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी भाई नयागांव थानांतर्गत भैरमबाबा पहाडी के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने सायबर सेल के माध्यम से मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस ने वहां से प्रमोद पटेल व धनपत पटेल दोनों निवासी ग्राम तुलसीगंज मंडेलहापुरवा थाना कर्वी कोतवाली, जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
सतना के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने आरक्षक की हत्या में प्रयुक्त ट्रैक्टर (यूपी- 96 डी 1509) को भी बरामद कर लिया है।