ग्वालियर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे सभी के सहयोग से न केवल ग्वालियर का पुराना वैभव वापस लायेंगे बल्कि शहर के विकास में नए आयाम भी जोड़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर अंत्योदय मेले में जन-समूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पड़ाव स्थित शास्त्रीय ब्रिज के समीप एक नया रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर शहर के लिए 179 करोड़ 34 लाख रुपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। मेले में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 14 हजार 325 जरूरतमंद परिवारों को 5 करोड़ 71 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता भी वितरित की गयी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये किसानों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है। इसी कड़ी में अब किसानों को सालभर में केवल 1200 रुपये प्रति हॉर्सपॉवर की दर से दो बार विद्युत बिल देने की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि मई माह से हर गाँव को 24 घण्टे बिजली मिलने लगेगी, जिससे कृषि के साथ-साथ उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम राज्य सरकार की गारंटी पर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिये ऋण दिलायेंगे। इसी तरह नए उद्यमियों को उद्योग स्थापना के लिये 25 लाख रुपये तक ऋण की गारंटी राज्य सरकार देगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य अतिथियों ने इस मौके पर ‘ग्वालियर विजन डाक्यूमेंट’ एवं ‘ग्वालियर सिटी गाइड’ तथा जिला प्रशासन द्वारा बीते पाँच वर्ष की उपलब्धियों पर विकासखण्डवार बनाई गईं विकास पुस्तिका ‘प्रगति के सोपान’ एवं जीडीए द्वारा बनाई गई भाऊ साहब पोतनीस योजना का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहर के सुरेश नगर में एकीकृत मलिन बस्ती कार्यक्रम में बनाए गये 256 आवास की चाबी संबंधित परिवारों को सौंपी। उन्होंने शहर में कमजोर आय वर्ग के 929 अन्य जरूरतमंद परिवार के लिए बनने जा रहे आवासों का शिलान्यास भी इस मौके पर किया।
सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर शहर की सड़कों के लिये राज्य सरकार द्वारा दो चरण में मुहैया करवाई गई 80 करोड़ की राशि के लिये मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया। मेले में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया सिंह, साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ला, जीडीए के अध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह राजपूत, राज्य गौ-संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री पदम बरैया और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।