नई दिल्ली ! देश में पांच सौ और एक हजार रुपए के मौजूदों नोटों को अचानक प्रचलन से बाहर किए जाने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पम्पों, मेट्रो स्टेशनों, दूध बिक्री केन्द्रों, रेलवे स्टेशनों तथा केन्द्रीय भंडारों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। देश के कई हिस्सों में तनावपूर्ण हालात देखने को मिले। लोग दिन भर इन नोटों से पीछा छुड़ाने में लगे रहे। सरकार की मंगलवार को की गई घोषणा के अनुसार, बैंकों में आज कोई कामकाज नहीं हुआ। एटीएम भी बंद रहने से लोगों के पास पैसे बैंक खातों में जमा कराने का विकल्प नहीं रहा। रिजर्व बैंक में कर्मचारियों की गहमा गहमी थी, लेकिन वहां आम लोगों की चहल-कदमी नहीं थी। आम तौर पर सामान्य दिनों में आम लोग यहां फटे-पुराने नोटों की अदला-बदली के लिए लम्बी कतारें लगाए रहते हैं। पेट्रोल पम्पों पर सुबह से ही गाडिय़ों और दुपहिया वाहनों की लम्बी कतारें रहीं। लेकिन, यहां काम करने वाले कर्मचारियों और ग्राहकों में रुपए के लेन-देन और डीजल-पेट्रोल की मात्रा को लेकर भारी नोंकझोंक होती रही।
कर्मचारियों का कहना था कि एक-दो लीटर तेल भराने वाले भी पांच सौ या हजार रुपए का नोट देते हैं और वापसी में सौ-सौ रुपए की नोट की मांग करते हैं। उनका कहना था कि वे पांच सौ या हजार रुपए का तेल भरा लें तो उन्हें कोई समस्या नहीं है, लेकिन खुदरा रुपए लौटाना उनके लिए समस्या है। प्रधानमंत्री की ओर से 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश कई की राजधानी लखनऊ सहित सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि बैंकों में पुराने 500 और 1,000 के नोट जमा कराने पर किसी तरह की कर माफी नहीं मिलेगी और इस तरह के धन के स्रोत पर कर कानून लागू होगा। सरकार ने कल 500 और 1,000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी। कालेधन, भ्रष्टाचार तथा जाली नोटों पर लगाम के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित सभी टोल प्लाजा में 11 नवम्बर को आधी रात तक टोल टैक्स की वसूली स्थगित करने का फैसला किया है। इस सिलसिले में बीओटी, ओएमटी आपरेटरों तथा टोल वसूलने वाली अन्य एजेसियों को निर्देश जारी किये जा रहे है। इससे पहले 11 नवम्बर की आधी रात तक 5 सौ व हजार रुपए के नोट लेने की अनुमति दी गई थी।
पांच सौ रुपए तथा एक हजार रुपये के मौजूदा नोटों को सरकार द्वारा गत मध्यरात्रि से अवैध घोषित किए जाने के बाद गुरुवार से बैंक खुलने पर इन्हें बदलने के लिए लोगों की अपेक्षित भारी भीड़ तथा मान्य नकदी की उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को बैंक खुले रहेंगे। आम तौर पर रविवार और दूसरे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है, लेकिन फिलहाल ये खुले रहेंगे।
पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट को अमान्य किए जाने के फैसले के खिलाफ एक याचिका सर्वोच्च न्यायालय में दायर की गई है। पेेशे से वकील संगम लाल पांडेय ने आज शीर्ष अदालत में याचिका दायर करके मोदी सरकार के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका में सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वह (सरकार) आम नागरिकों और किसानों तथा गरीबों को शादी, विवाह आदि जैसे समारोहों, इलाज आदि काम पूरा करने के लिए समुचित समय दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *