भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल की अपराध शाखा ने पुरानी करंसी को नई करंसी में बदलने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार कर सवा 14 लाख रुपए से ज्यादा जब्त किए हैं। अपराध शाखा से आज प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर कल हबीबगंज नाके के पास एक कार को रोका गया। उसमें चार युवक सवार थे।
कार की तलाशी में 14 लाख 36 हजार रुपए मिले।पुलिस ने भोपाल निवासी रूपेन्द्र शर्मा एवं बीरबल कुशवाह, सीहोर निवासी विजय राय और भूपेन्द्र राजपूत को गिरफ्तार किया है।इनमें रूपेन्द्र के पास सात लाख 56 हजार, बीरबल पास से तीन लाख 40 हजार, विजय राय के पास से एक लाख 70 हजार और भूपेन्द्र के कब्जे से एक लाख 70 हजार रुपये मिले हैं।इस राशि के बारे में पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।पुलिस ने राशि और वाहन जब्त कर लिया है।आरोपियों से पूछताछ जारी है।