शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर अनुभव क्षेत्र के हिम्मतपुर चौकी अंतर्गत पीतल निकालने के लालच में लाए गए एक पुराने चले हुए बम में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई। हिम्मतपुर चौकी अंतर्गत मसूदा गांव के रहने वाला ग्रामीण श्याम जाटव अपने घर के पास स्थित सेना के फील्ड फायरिंग रेंज से रविवार को एक चला हुआ पुराना बम पीतल निकालने के बहाने उठा लाया था। सोमवार को इस बम से पीतल निकालने के दौरान अचानक इसमें विस्फोट हो गया। इसी दौरान इस विस्फोट में श्याम जाटव (55) सहित उसकी पुत्री सुखदेवी (30)और आशिकी जाटव(2) की मौत हो गई ।
हिम्मतपुर चौकी के प्रभारी संजीव पवार ने बताया है कि मृतक श्याम जाटव अपने घर के पास ही स्थित सेना के फायरिंग रेंज से पुराना चला हुआ बम पीतल निकालने के बहाने उठा लाया था। सोमवार को श्याम जाटव अपने घर में इस बम से पीतल निकाल रहा था तभी अचानक इसमें विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में घर में मौजूद श्याम जाटव के अलावा उसकी पत्नी सुखदेवी जाटव और एक मासूम बालिका आशिकी जाटव की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मृतकों के शवों को निकालकर उनका पीएम कराया गया है। मृतक श्याम जाटव के पुत्र ईदल जाटव ने बताया कि उनका पिता रविवार की शाम को फील्ड फायरिंग रेंज से यह पुराना बम लेकर आया था और पीतल निकाल रहा था।इसी दौरान यह फट गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।