ग्वालियर। भिण्ड जिले के मेहगांव की अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उमा करारे ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का चावल जो कालाबाजारी में बिकने जा रहा था, पकडा है। पकडे गए चावल की 32 बोरी एक लोडिंग वाहन से जा रही थी। माल को बेयर हाउस भेज दिया गया है तथा गाडी लहार थाने पहुचाई गई है।
मेहगांव एसडीएम उमा करारे को सूचना मिली थी कि पीडीएस का चावल कई दुकानों से एकत्रित कर कालाबाजारी में बिकने के लिए जा रहा है। एसडीएम करारे मय राजस्व अमले में थाने के सामने निरीक्षण के लिए गई तो थाने के पास ही लोडिंग गाडी में 32 बोरी चावल पाया गया जो बाजार में बिकने के लिए जा रहा था। प्रशासनिक टीम को देखकर लोडिंग गाडी का चालक मौके से भाग गया।
मेहगांव एसडीएम श्रीमती उमा करारे ने आज यहां बताया कि एक लोडिंग वाहन कई जगह से पीडीएस का चावल एकत्रित कर उसे कालाबाजारी में बंचने के लिए लक जा रही थी। चावल की 32 बोरी को जप्त कर बेयर हाउस के सुपुर्द किया गया है तथा लोडिंग वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।