ग्वालियर। विधानसभा उपचुनाव हारते ही प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को अब बंगला खाली करने का नोटिस मिल गया है। यह नोटिस कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण संभाग क्रं. 1 ओमहरि शर्मा ने दिया है। वह इस्तीफा जरूर दे चुकी हैं, लेकिन उनका इस्तीफा अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वीकार नहीं किया है।

ज्ञांतव्य है कि इमरती देवी को कमलनाथ सरकार में मंत्री बनने के बाद झांसी रोड का बंगला क्रं. 44-ए आवंटित किया गया था। यह बंगला पहले मंत्री जयभान सिंह पवैया को मिला था उनके हारने के बाद इमरती देवी को ग्वालियर में यह बंगला पसंद आ गया था। अब चूंकि इमरती देवी चुनाव हार चुकी है तो पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री ओमहरि शर्मा ने उनको तत्काल आवास रिक्त कर आधिपत्य देने को कहा हैं।पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री के इस पत्र से अभी भी मंत्री इमरती देवी बेहद खफा है और उन्होंने संगठन में यह बात उठाने की बात कही है। यहां यह भी ज्ञांतव्य है कि ओमहरि शर्मा प्रभारी कार्यपालन यंत्री है।