आपातकाल की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा सांसद और सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। मौका था आम आदमी पार्टी की ओर से बेनियाबाग में आयोजित जन अधिकार रैली का। उन्होंने कई मुद्दों पर तंज कसा तो वहीं अपने अंदाज से तालियां भी बटोरीं। आगे की स्लाइड्स में देखें
प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर कहा, तथाकथित चाय बेचने वाला कहां से कहां पहुंच गया तो क्या मैं बोल भी नहीं सकता। 44 साल पहले लगा आपातकाल कयामत की तारीख थी और अब लोकतंत्र के नाम पर तानाशाही है। रोजगार के नाम पर केवल वार रूम में सोशल मीडिया में ट्रोल करने वाले तैनात किए गए हैं। गंगा पर सिन्हा बोले, गंगा सूख गई और रुठ गई हैं।
आम आदमी पार्टी की ओर से बेनियाबाग में आयोजित जन अधिकार रैली को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा, मैं पार्टी से पहले देश का हिस्सा हूं। अच्छा काम होना और अच्छे काम का दिखना, अलग-अलग बात हैं। सत्ता परिवर्तन हुआ मगर व्यवस्था परिवर्तन नहीं हुआ। नोटबंदी और जीएसटी पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, मैंने आवाज उठाई तो मुझसे पूछा गया कि आप कैसे बोल रहे हैं आपको जानकारी नहीं है।