ग्वालियर। टेकनपुर में होने वाली डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आ रहे है। दो दिनों तक उनके प्रवास को देखते हुये शहर हाईअलर्ट पर है। सुरक्षा का इंतजाम आईबी ने संभाल लिया है। आला अफसरों ने अभेद्य प्लान तैयार किया है।
बीएसएफ टेकनपुर में शनिवार 6 जनवरी से शुरु होने जा रही डीजी कॉफ्रेंस में भाग लेने के लिए वीवीआईपी आने लगे है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व उनके साथ गृहराज्य मंत्री किरण रिजीजू सहित पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्सेस के आला अफसर भी डीजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। रेलवे स्टेशन से लेकर टेकनपुर तक का एरिया विशेष सुरक्षा घेरे में आईबी द्वारा रखा गया है। आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग हो रही है। इसके अलावा तीन दिन इस रास्ते पर भारी वाहनों की आवाजाही भी बंद कर रखी गई है। होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी चेकिंग लगातार की जा रही है।
यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जनवरी को सुबह 8 बजे दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से टेकनपुर रवाना होंगे। अकादमी के सुरक्षा भवन में जाएंगे। यहां थोड़ी देर विश्राम करेंगे। सुबह 9 बजे कॉफ्रेंस में शामिल होने के लिए एसटीएस कॉफ्रेंस हॉल पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम टेकनपुर में ही करेंगे। 8 जनवरी को सुबह 6 बजे योगा सेशन में पीएम के साथ सभी महानिदेशक मौजूद रहेंगे। सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री डीजी कॉफ्रेंस में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से विमान तल पहुंचेंगे। यहां से बोइंग जेट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत सभी वीवीआईपी टेकनपुर में ही रहेंगे। जबकि अफसरों के रूकने की व्यवस्था शहर के बड़े होटलों में की गई है।
यहां यह भी बताया गया है कि देश के टॉप थ्री थानों के इंस्पेक्टर सहित 10 थाना प्रभारियों को भी सम्मानित किया जायेगा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने देशभर के थानों के निरीक्षण और अध्ययन के बाद यह ग्रेडिंग की है, जिसमें देशभर से टॉप थ्री थानों का चयन किया गया है। इन्हें शनिवार 6 जनवरी को टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में आयोजित पुलिस महानिदेशकों के वार्षिक सम्मेलन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह शील्ड प्रदान करेंगे। साथ ही देश के दस सर्वश्रेष्ठ थानों के प्रभारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।