भोपाल। पिपलानी थाने की चीता पुलिस पर बीती रात नशे में धुत तीन युवकों ने हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। इसी इलाके में दो अन्य स्थानों पर भी मारपीट की घटनाएं हुईं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक रामेश्वर चौरसिया और हिरेश पांडे पिपलानी की अयोध्या नगर चौकी में पदस्थ हैं। बीती रात उनकी ड्यूटी चीता मोबाइल पर थी। रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि सैटेलाइट प्लाजा के पास नशे में धुत तीन युवक आपस में विवाद कर रहे हैं। इस सूचना पर दोनों सिपाही मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाने का प्रयास करते हुए घर जाने की सलाह दी। इस पर तीनों ने सिपाहियों के साथ झूमाझटकी और मारपीट करनी शुरू कर दी। सिपाहियों ने इसकी सूचना वायरलेस से थाने और कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद थाने और चौकी के अधिकारी भी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। तीनों युवक को पकड़कर थाने लाया गया और उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया गया। मारपीट करने वाले आरोपियों के नाम चंदन सिंह, संदेश और रोहित गुप्ता बताए गए हैं। इनमें एक आरोपी का भाई बिल्डर है, जबकि दूसरा किसी शराब ठेकेदार के पास काम करता है। इसी थानांतर्गत राधाकुंज इलाके में संजीव दास और सुरेश पाल के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले में पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर अज्ञात युवक के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।