टीकमगढ़ ! जिले के दिगौड़ा खास में आज सुबह नहाने गए एक ही परिवार के तीन सदस्यों की नाले में डूबने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे घटोरिया नाले पर नहाने के लिये गये थे तभी एक बालक पानी में तैरने के दौरान डूबने लगा तो उसको बचाने गई उसकी चचेरी बहिन भी पानी में डूबने लगी। इसी दौरान बालक की मां भी दोनो को बचाने के लिये पानी में कूद पड़ी जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
मृतकों में स्थानीय निवासी श्रीबाई पत्नी चिंतामन अहिरवार उम्र 38 वर्ष अपने बालक दीपक पिता चिंतामन अहिरवार उम्र 12 वर्ष एवं भतीजी शंपो उर्फ सपना अहिरवार पिता कल्लन अहिरवार उम्र 16 वर्ष भी शामिल है। पुलिस ने बताया नहाने के दौरान तभी श्रीबाई का बालक दीपक पानी में डूबने लगा,इसके बाद उसे बचाने गई श्रीबाई की भतीजी सपना भी पानी में डूब गई। ये मंजर देख श्रीबाई ने पानी में कूंदकर दोनो को बचाने का प्रयास किया मगर श्रीबाई सहित उक्त बालक व बालिका तीनों पानी में डूब गये जिससे उनकी मौत हो गई। दिगौड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पानी में से निकलवाकर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिये गये।