शाजापुर ।     मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में खेती को लाभदायी बनाने के संकल्प की पूर्ति में पाटीदार समाज से अग्रणी भूमिका निभाने का आव्हान किया है। मुख्यमंत्री आज शाजापुर जिले के शुजालपुर में पाटीदार समाज के प्रांतीय अधिवेशन के संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शैक्षणिक भवनों, छात्रावासों के लिए पाँच-पाँच लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने पाटीदार समाज को परिश्रमी और संस्कारित समाज बताया। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश के निर्माण में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करने के लिये समाज की सराहना की। मुख्यमंत्री ने हाल ही में शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी देते हुए पाटीदार युवाओं से योजना का लाभ लेकर खेती आधारित उद्योगों की स्थापना करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने समाज के एक परिवार के पाँच लोगों की दुर्घटना में मृत्यु पर एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की। श्री चौहान ने समाज की भूमि आवंटन सहित अन्य माँगों को भी शीघ्र पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया।

अधिवेशन को सांसद श्री सज्जन सिंह वर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री कविता पाटीदार और समाज के प्रांताध्यक्ष श्री महेन्द्र पाटीदार ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या छात्रावास का भूमि-पूजन एवं स्मारिका का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम में जनसम्पर्क मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, विधायक सर्वश्री जसवंत सिंह हाड़ा, डॉ. बाबूलाल वर्मा और श्री संतोष जोशी एवं श्री अरूण भीमावद आदि उपस्थित थे।

सामूहिक विवाह आयोजन में दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान जिले के विकास खण्ड शुजालपुर के ग्राम चितोड़ा सलमपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 228 जोड़ों के सामूहिक विवाह आयोजन में भी शामिल हुए। उन्होंने नवयुगलों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से मण्डावर-सलमपुर मार्ग बनाने की घोषणा की। उन्होंने जटाशंकर महादेव मंदिर के लिए भी राशि देने की बात भी कही। प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा और विधायक श्री जसवंत सिंह हाड़ा ने भी आयोजन को सम्बोधित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *