पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में स्थित नौशेरा में भारी गोलीगारी की. सीमा पर लगातार कई दिनों से जारी गोलीबारी के चलते कई लोग अपना घर-बार छोड़ सुरक्षित जगहों पर पनाह ली गई. इस गोलीबारी के चलते इलाके के 71 स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इस भारी गोलीबारी में नौशेरा और पुखरनी में कई घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ सीमा पर बदस्तूर गोलीबारी जारी है. बीती रात से जारी गोलीबारी ने गुरुवार सुबह भयानक रूप ले लिया. पाकिस्तान की ओर से बरसाए जा रहे गोलों से इलाके का माहौल इतना खराब हो गया है कि लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों की तरफ जा रहे हैं.
बता दें कि पाकिस्तान द्वारा राजौरी जिले के नौशेरा इलाके के लडोका, पुखरनी और लाम में बारी गोला बारी की जा रही है. इस गोलीबारी में कई घरों को नुकसान हुआ है. पाकिस्तान की गोलीबारी की आवाज़ नौशेरा बाज़ार तक आ रही है. ऐसे में लोगों में सीमा पर किसी भी वक्त युद्ध छिड़ने का डर सता रहा है. लिहाजा सभी सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं.