लाहौर। ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में गुरुवार को जमकर होली मनाई जा रही है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हिंदू समुदाय के लोग होली के जश्न में डूबे हैं। पाकिस्तान में भी अबीर और गुलाल से धूमधाम से होली का जश्न मनाया जा रहा है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के अलावा लाहौर, कराची और रावलपिंडी समेत कई शहरों में होली के जश्न में डूबे हैं लोग। पाकिस्तान के नेशनल काउंसिल ऑफ आर्ट्स में भी मिनिस्ट्री ऑफ रिलीजियस अफेयर्स ने होली का आयोजन रखा है।
इस मौके पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इमरान खान ने भी ट्वीट कर अपने देश के हिंदू कम्युनिटी को होली की शुभकमनाएं दी। वहीं, नवाज शरीफ की बेटी मरीयम ने ट्वीट कर हैप्पी होली कहा। पाकिस्तान के कई नेताओं ने होली की शुभकमनाएं दी है।
इस दिन ज्यादातर हिंदू समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान में ऑफिस से छुट्टी ली है और परिवार के साथ होली मनाने में व्यस्त है। पाकिस्तान में भी इस त्योहार के मौके पर हिंदुओं के साथ मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोग भी होली के इस रंग के डूबते दिखाई दिए हैं।