नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में एक बार फिर से पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है, पाकिस्तान की फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बीएसएफ जवान मंदीप सिंह शहीद हो गए हैं। बीएसएफ जवान सहित कुल चार लोग पाकिस्तान की इस फायरिंग में अभी तक घायल हो चुके हैं, शनिवार को पाकिस्तान की ओर से यह लगातार तीसरी बार सीजफायर का उल्लंघन है।
पाकिस्तान की सेना ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चेनाब नदी के पार अखनूर व आरएसपुरा सेक्टर में भारी फायरिंग की, पूरी रात पाकिस्तान की ओर से यह फायरिंग चलती रही। बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बिना की किसी वजह यह फायरिंग रातभर की गई। आज सुबह भी पाकिस्तान की ओर से यह फायरिंग जारी रही। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने आम लोगों को अपना निशाना बनाया, जिसकी वजह से लोगों की जान गई है, बीएसएफ पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि पर्गवाल सेक्टर में बीएसएफ का जवान घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान ने अरनिया, रामगढ़, सांबा, हीरानगर सेक्टर में सुबह 5 बजे तक भारी गोलीबारी की है। इसकी वजह से अखनूर में दो लोग घायल हो गए, एक लड़की को भी चोट आई है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 8000-9000 लोग रहते हैं, उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। वहीं 1000 लोग आरएस पुरा, ,सांबा, कठुआ इलाके में रहते हैं। पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।