कपिल शर्मा जल्द ही अपना नया शो लेकर टीवी पर लेकर आ रहे हैं. काफी समय से छोटे पर्दे से दूर रहने के बाद अब कपिल एक बार फिर अपने कमबैक के लिए तैयार हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने एक खास तरह का कमबैक किया. दरअसल वो एक शो को होस्ट करते नजर आए जो कि एक स्पोर्ट्स इवेंट था. कपिल शर्मा दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जल्मी के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपने जाने-पहचाने अंदाज में लोगों को खूब हंसाया और गाने भी सुनाए.

कपिल ने टीम के सदस्यों के साथ बहुत हंसी मजाक किया. इस पैनल में कई मशहूर क्रिकेटर शामिल थे जैसे डैरेन सैमी, कामरान अकमल और मोहम्मद हफीज. हर कोई कपिल के साथ मस्ती के रंग में डूब गया.

कपिल ने जल्मी टीम के कप्तान सैमी से पूछा कि हर कोई उन्हें ‘खान’ क्यों कहने लगे हैं. इसके लिए सैमी ने शाहिद अफरीदी को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘क्योंकि मैं पेशावर टीम से हूं’.

कपिल ने कामरान अकमल और उनके भाई हफीज का भी मजा उड़ाते हुए कहा कि अकमल के परिवार के 3 भाई टॉप लेवल क्रिकेट खेल रहे हैं, इसका मतलब पाकिस्तान को किसी और परिवार की जरूरत ही नहीं है.

पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जल्मी के ओनर जावेद अफरीदी ने कहा कि वो इस लीग की शुरुआत से पहले अपने खिलाड़ियों को रिलैक्स महसूस करवाने चाहते थे. इसीलिए वो एंटरटेनमेंट का बेहतरीन डोज लेकर आना चाहते थे. और इसके लिए कपिल शर्मा से बेहतर कॉमेडियन और आर्टिस्ट कौन हो सकता था.

कपिल वहां टीम के खिलाड़ियों के बीच बहुत नेचुरल नजर आए. ऐसा लग रहा था कि अब कपिल एक बार फिर टीवी पर अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपनी अलग तरह की बल्लेबाज़ी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनका स्टाइल भले ही टेकनीक के लिहाज़ से सही न हो लेकिन उनके लिए अच्छा काम करता है. हाल ही में स्मिथ ने बताया कि वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज़ों की कला को अपनी बैटिंग स्टाइल में लाने की कोशिश करते हैं.

स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया.कॉम से बात करते हुए कहा, “मैं दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को देखता हूं और उनकी तरह बल्लेबाज़ी करने की कोशिश करता हूं. मैं सिर्फ कोशिश करके सीखता हूं. ये सभी खिलाड़ी ऐसे ही दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से नहीं हैं. तो मैं कोशिश करता हूं कि उनसे ज़्यादा से ज़्यादा सीख सकूं.”

उपमहाद्वीप के दौरे से पहले, स्मिथ ने विराट कोहली की बल्लेबाज़ी को करीब से देखा और अपने खेल उनकी तकनीक का इस्तेमाल भी किया. स्मिथ ने बताया कि वो एशिया की धीमी पिचों पर बैट की ग्रिप को कैसे बदलते हैं. उन्होंने कहा, “भारत में खेलते वक़्त मैं अपने हाथ थोड़े खुले छोड़ता हूं. मुझे ने नहीं लगता कि भारत में मुझे विकेट के पीछे कैच करना आसान होगा. वहीं अगर मैं ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में खेल रहा हूं तो आसान हो जाता है.”

स्मिथ ने कहा, “ऑफ साइड गेम खेलने के लिए मैंने विराट कोहली का स्टाइल अपनाया है. मैंने अपने खेल में थोड़ा बहुत एबी डीविलियर्स को भी कॉपी किया है. मैंने केन विलियमसन की भी बैटिंग स्टाइल से काफी कुछ सीखा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *