नई दिल्ली । उत्तर भारत में ठंड फिर लौट आई है। दरअसल, मंगलवार को पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने तापमान गिराया तो मैदानी इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश ने मौसम में बदलाव ला दिया। कुछ घंटों बाद इसका असर भी दिखा। इससे देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी में बर्फबारी या फिर बारिश का अनुमान भी जताया है। बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है, वहीं कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, इस समय हल्की बारिश फसल के लिए अच्छी मानी जाती है।
बुधवार उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बर्फबारी हुई है, जिससे यहां स्थित गंगोत्री मंदिर के आसपास बर्फ की चादर बिछी नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, यह बर्फबारी आज सुबह हुई हैष
बता दें कि कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में मौसम पहले से सर्द है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे से यातायात प्रभावित हुआ। आसमान में बादल छाए रहने से भी तापमान तेजी से गिरा है और सर्दी बढ़ी है।
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शिमला और आस पास के इलाकों सिरमौर, सोलन और लाहौल तथा स्पीति में बर्फबारी हुई है। वहीं, कश्मीर के करगिल में तापमान शून्य से 19.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। श्रीनगर में शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया, जबकि लेह में पारा शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस कम रहा।