भोपाल ! मध्यप्रदेश मे मंगलवार की शाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओ के नतीजे घोषित होने के बाद असफलता के चलते छह विद्यार्थियो के आत्महत्या के मामले सामने आए है।
शहर के टी टी नगर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर निवासी मिलिंद .23. ने आज अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह स्वाध्यायी छात्र के रूप मे दसवीं की परीक्षा मे शामिल हुआ था और असफल रहा।
सतना जिला मुख्यालय पर राजेद्र नगर क्षेत्र मे दसवीं मे अनुत्तीर्ण होंने पर पंद्रह वर्षीय रोहित सेन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। इसके अलावा जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के बछौडा गांव मे विकास गौतम .18. ने बारहवीं की परीक्षा मे असफलता के चलते मौत को गले लगा लिया।
गुना मे बारहवीं की परीक्षा देने वाली मिनी ओझा .18. और दसवीं मे असफल रहने वाले गोकुल सिंह .15. ने भी अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की।
होशंगाबाद जिले के इटारसी मे विवेक यादव .21. ने बारहवीं की परीक्षा मे असफल रहने पर कल रात मे ही आत्महत्या कर ली थी।