ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संचालित की गई बोर्ड की परीक्षा में फेल होने पर कल रात दो छात्राओं ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसमें एक छात्रा हायर सेकंडरी की है और दूसरी छात्रा हाईस्कूल की है। इसके अलावा हाईस्कूल के एक छात्र ने भी जहर पी लिया। छात्र की हालत गंभीर बनी हुई, उसको भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कीरतपुरा निवासी नकुल सिंह भदौरिया की 20 साल की बेटी स्वाति भदौरिया ने इस बार 12 वीं की परीक्षा दी थी। कल आए रिजल्ट में वह फेल हो गई। परिजन ने बताया कि इसके बाद से वह गुमसुम हो गई। उसे समझाया भी। लेकिन उसने जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। भिण्ड शहर निवासी धीरेंद्र सिंह राजावत की 17 वर्षीय बेटी अनुराधा ने भी दसवीं में फेल होने पर जहर खा लिया। इन्हें भी जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। सतेंद्र वर्मा निवासी खिदरपुरा ने भी हाईस्कूल में फेल होने पर जहरीली गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सतेन्द्र का इलाज चल रहा है लेकिन अब खतरे से बाहर है।