इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में 9वीं की एक छात्रा ने जहर पीकर जान दे दी। छात्रा परीक्षा हॉल से निकाल देने के बाद तनाव में थी। रविवार रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सोमवार को उसका पीएम करवाया गया। स्कूल प्रबंधन छात्रा द्वारा चीटिंग किए जाने की बात कर रहा है।
छात्रा के पिता ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे वह परीक्षा देने गई थी। पेपर के बाद घर आई और उसने जहर पी लिया। उसकी तबीयत बिगडती देख बडे भाई ने कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं कहा। इसके बाद उसकी बहन ने डांटते हुए पूछा तो उसने बताया कि जहर पी लिया है। उसने बताया कि पेपर और कॉपी छीनकर उसे भगा दिया गया है। उसने यह नहीं बताया कि उसे क्यों भगाया गया। कारण जानने भाई स्कूल पहुंचा तो बताया गया कि बेटी चीटिंग करते हुए पकडी गई थी, इसलिए उसे बाहर कर दिया था। पिता के अनुसार, उनके तीनों बच्चे इसी स्कूल में पढे हैं। समय पर वे खुद फीस देने स्कूल जाते थे। यदि बेटी चीटिंग करते पकडी गई थी तो एक बार परिजन को तो बताया जाना चाहिए था।