नई दिल्ली | गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस, केंद्र सरकार और नेहरू-गांधी परिवार पर सीधे हमले किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के हित को ध्यान में नहीं रख रही है और कांग्रेस पार्टी ने कभी राष्ट्र के विकास की कोशिश नहीं की, बल्कि इसने हमेशा ‘एक परिवार’ के हितों को तवज्जो दी। वर्ष 2014 में प्रस्तावित आम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से कमर कस लेने का आह्वान करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मोदी ने कहा, “देश डूब रहा है, गरीब जनता महंगाई के बोझ तले दबी जा रही है। यहां तक कि हमें यह भी समझ नहीं आ रहा है कि केंद्र में सरकार है भी या नहीं।”

भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार समझे जा रहे मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने कई दशकों तक देश में सरकार चलाई है। ऐसा भी वक्त रहा है जब देश में विपक्ष जैसी कोई बात नहीं थी, मीडिया भी मजबूत नहीं था और न ही बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता थे, लेकिन उन्होंने क्या किया? आज जबकि बहुत से देश विकास के लिए कोशिश कर रहे हैं, भारत सभी संभावनाओं के बावजूद पीछे है। क्यों? क्योंकि वे (कांग्रेस) नहीं चाहते कि देश का विकास हो।” किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा, “देश के लिए बलिदान देने के बजाय एक परिवार के लिए बलिदान करना कांग्रेस की परंपरा है।” मोदी ने कहा, “उन्होंने (सोनिया-राहुल) ने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाकर वास्तव में एक चौकीदार नियुक्त किया है।” भाजपा नेता ने हालांकि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि मुखर्जी को इसलिए किनारा कर दिया गया, ताकि ‘परिवार’ प्रभावित न हो। मोदी ने कहा, “यदि मुखर्जी प्रधानमंत्री होते तो देश का कम विनाश हुआ होता। लेकिन यदि मुखर्जी सफल होते तो इस परिवार का क्या होता?” उन्होंने कहा, “देश को कांग्रेस शासन से मुक्त कराना राष्ट्रभक्ति होगी। यह उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी है, जितनी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने निभाई थी।” गुजरात के मुख्यमंत्री ने लोगों में उम्मीद की किरण जगाने की आवश्यकता पर भी बल दिया और कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार जनआकांक्षाओं को पूरा करेगी। भाजपा की प्रशंसा करते हुए वर्ष 2014 में प्रस्तावित आम चुनाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘कुशासन’ का विकल्प केवल भाजपा है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस देश में दीमक की तरह फैल गई है। इससे उबरना मुश्किल है। इसका केवल एक ही इलाज है और वह है भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का पसीना।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *