ग्वालियर । परिवहन विभाग की राजस्व वसूली की समीक्षा नवागत परिवहन आयुक्त मुकेश जैन द्वारा की गई। बैठक में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी उपस्थित थे। राजस्व वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश बैठक में दिए गए।
परिवहन आयुक्त मुकेश जैन द्वारा परिवहन राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान कहा गया कि सभी क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी निर्धारित मासिक लक्ष्य के अनुरूप वसूली पर ध्यान दें। राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ही होना चाहिए। राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनों की सुविधा हेतु लर्निंग लायसेंस, ड्रायविंग लायसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन के लिये वर्तमान में आवंटित स्लॉट संख्या को बढ़ाएँ। कार्य के समय में भी वृद्धि करें। परिवहन आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया है कि आवश्यकता हो तो लायसेंस बनाने हेतु अवकाश के दिनों में भी प्रयोग के रूप में परिवहन कार्यालय खोले जाएं।
परिवहन आयुक्त जैन ने बैठक में यह भी कहा कि कार्य में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ ऑफिस में आने वाले नागरिकों के साथ विनम्र व्यवहार भी होना चाहिए। बैठक में अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना, मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं ग्वालियर-चंबल संभाग के क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी उपस्थित थे।