भोपाल। जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज यहाँ एक समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों एवं फोटोग्राफरों को गणेशशंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान से अलंकृत किया। उन्होंने समाजसेवियों को गणेशशंकर विद्यार्थी समाज सेवा अलंकरण भी प्रदान किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार, विकास और कल्याण के कार्यों पर नजर रखे और रचनात्मक प्रयासों में शासन का सहयोग करें।
समारोह में सर्वश्री के.के. अग्निहोत्री, महेन्द्र गगन, सिकन्दर अहमद, राजेश चंचल, राजकुमार अवस्थी, योगेश तिवारी, सुधीर सोनी, अरूण तिवारी, आलोक सिंघई, भोले गुप्ता, रामनारायण ताम्रकार, डॉ. नवीन जोशी, सत्यव्रत चतुर्वेदी, रिजवान खॉन, सतीश टेवरे, ऐरेल विलियम, ए.एन. चौकसे एवं विनोद सूर्यवंशी को गणेशशंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया गया।
श्री प्रहलाददास मंगल, श्री प्रेमनारायण प्रेमी, श्री संतोष साहू और श्रीमती वैशाली गुप्ता को गणेश शंकर विद्यार्थी समाज सेवा अलंकरण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समाज में बढ़ता भ्रष्टाचार और मीडिया का दायित्व विषय पर संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी को डॉ. ओ.पी. मिश्रा, श्री कृष्ण नागपाल, श्री आर.एम.पी.सिंह और श्री पुष्पेन्द्रपाल सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन गणेशशंकर विद्यार्थी पत्रकारिता शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया था। संस्था के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश हयारण ने कार्यक्रम का संचालन किया। वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश जोशी ने आभार व्यक्त किया।