लखनऊ। कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में उनके बड़े भाई ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा अपने भाई की पत्नी डॉ. रवीना पर गंभीर आरोप लगाये है। बड़े भाई नरेंद्र दास ने कहा कि मेरी भाई की मौत के लिए उसकी पत्नी डॉ. रवीना जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी और ससुरालवालों की वजह से वो लगातार तनाव में थे और यहीं तनाव सुरेंद्र की आत्महत्या का कारण बना।
9 अप्रैल को हुई थी शादी
नरेंद्र दास ने बताया कि उनके भाई आईपीएस सुरेंद्र और डॉक्टर रवीना की शादी shaadi.com के जरिए 9 अप्रैल 2017 को हुई थी। शादी के बाद पहले ही दिन रवीना अपने मायके चली गई थी और उसके बाद सीधे शाम को रिसेप्शन पार्टी में रवीना पहुंची थी। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही रवीना परिवार से बात करने पर झगड़ा करती थी। बीते कई महीनों से सुरेंद्र दास ने अपने परिवार से बातचीत करना बंद कर दिया था।
भाई और मां से नहीं करने देती थी बात
उन्होंने बताया कि पत्नी, सुरेंद्र को मुझसे और मां से बात करने भी नहीं देती थी। बताया कि शादी के दो महीने बाद ही उसने तलाक मांगना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र की पत्नी के संस्कार ठीक नहीं थे। उन्होंने बताया कि वो शादी के बाद एक दिन भी ससुराल में नहीं रुकी थी। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र की पत्नी डॉ. रवीना ने ही मेरे भाई की जान ले ली।
अब दर्ज होगी FIR
नरेंद्र दास का आरोप है कि रवीना ने सुरेंद्र को पूरे परिवार से अलग कर दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाई की मौत पर एफआईआर लिखाएंगे और भाई की मौत के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाऊंगा। मेरा भाई बहुत सीधा और सरल था। पत्नी की वजह से उनसे जान दी है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुई जहर की पुष्टि
आईपीएस सुरेंद्र दास की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर से मौत होने की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने जांच के लिए बिसरा रिपोर्ट को सुरक्षित रखा है।
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास के निधन पर गहर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने दास की आत्म की शांति के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है।