ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के लहार चुंगी के पास रहने वाले पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने जहर खा लिया। पत्नी को भिण्ड के शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक देहात थाना अंतर्गत आज शाम को उद्योग विभाग के पीछे लहार चुंगी निवासी 30 वर्षीय रवि नामदेव और उसकी पत्नी आरती में किसी बात को लेकर हुए मामूली विवाद में पति ने पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वही पत्नी ने यह नजारा देखा तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर अवस्था में पत्नी को भिण्ड अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।