ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कुटरौली में पहले घर के अंदर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। आत्म हत्या की जानकारी मिलने पर महिला कि मायके वालों ने अपने दामाद व उसके परिवार वालों की पिटाई से नाराज दामाद ने खेत मे जाकर आत्म हत्या कर ली। दो घण्टे के अंतराल में पति-पत्नी ने मौत को गले लगा लिए जाने से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिसबल लगाया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीके माहौर ने बताया कि ग्राम कुटरौली निवासी हरेन्द्र सिंह तोमर 26 वर्ष का उसकी पत्नी श्रीमती ज्योति 24 वर्ष मेडीकल की दुकान से दवा मंगवाने को लेकर कल दोपहर विवाद हो गया। इसके बाद हरेन्द्र घर से बाहर चला गया तो ज्योति ने घर के कमरे में जाकर गले में फांसी का फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने पर जब नहीं खुला तो घर के कमरे की दीवार तोडकर देखा तो ज्योति का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। पति हरेन्द्र ने घटना की जानकारी ज्योति के मायके वालों को दी। दो दर्जन के करीबन ज्योति के मायके वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने गुस्से में हरेन्द्र व उसके परिजनों पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कराया तभी हरेन्द्र मौके से भाग गया और गांव के बाहर जाकर एक बबूल के पेड पर फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हरेन्द्र की मौत पर ग्रामीण आग बबूला हो गए और ग्रामीणों ने ज्योति के मायके वालों पर हमला कर गांव के बाहर खदेड दिया। गोरमी पुलिस ने आज सुवह दोनों का अंतिम परीक्षण कराया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
मुतक के पिता प्रेम सिंह तोमर ने बताया कि पति-पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इसी विवाद के कारण 3 माह पहले ही दोनों को घर से अलग कर दिया था। कल भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो ज्योति ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली बाद में हरेन्द्र ने भी फांदी लगा ली।