मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा के धर्मगढ में शुक्रवार को एक नवविवाहिता शिवानी शर्मा ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। हालांकि महिला को इलाज के लिए पोरसा से मुरैना जिला अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद महिला का शव उसके ससुराल पक्ष के लोगों को सौंप दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, शिवानी शर्मा को लेने के लिए उसका पति गिर्राज शर्मा व ससुर शनिवार को पद्दूपुरा से धर्मगढ आए थे। उन्होंने शिवानी के पिता अरविंद उपाध्याय से कहा कि गिर्राज को कम दिन की छुट्टी मिली है इसलिए हम बहू को रक्षाबंधन पर ससुराल ले जाना चाहते हैं। पिता ने समधी की बात सुनकर रजामंदी दे दी कि बेटी शिवानी को ले जाओ। लेकिन शिवानी ने अपने पति गिर्राज से इंकार कर दिया कि वह रक्षाबंधन पर ससुराल नहीं जाएगी क्योंकि त्योहार पर अपने दो भाईयों को राखी बांधेगी। गिर्राज ने शिवानी पर साथ चलने के लिए दबाव बनाया तो शिवानी मानसिक तनाव में जा पहुंची। उसने अपने ससुर व पति से कहा कि वह कमरे के बाहर चले जाएं जिससे वह ससुराल चलने के लिए तैयार हो जाए।
पति व ससुर कमरे से बाहर गए उसके कुछ देर बाद ही कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो परिवार के लोग दौड़कर अंदर पहुंचे। कमरे में जब देखा कि शिवानी जमीन पर पडी थी और पेट की नाभि के पास से खून बह रहा था। वहीं पास में पिता अरविंद उपाध्याय की 315 बोर की बंदूक पडी थी। परिवार के लोग शिवानी को पोरसा अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर से उसे प्राथमिक उपचार के साथ जिला अस्पताल रैफर कर दिया। मुरैना में डॉक्टर ने महिला को चेकअप के साथ मृत घोषित कर दिया।
शिवानी का विवाह 29 अप्रैल 2018 को पद्दूपुरा के रहने वाले गिर्राज शर्मा से हुआ था। गिर्राज सेना में पदस्थ होकर वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में पदस्थ है। वह रक्षाबंधन पर छुट्टी आया है। लेकिन इसी बीच यह घटना घटित