इंदौर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी इंदौर में पति, पत्नी और वो का हाई वोल्टेज ड्रामा सडक पर देखने को मिला। पति की मौजूदगी में पति की गर्लफ्रेण्ड की उसकी पत्नी ने जमकर पिटाई लगाई।
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के वेलोसिटी टॉकीज में आज रविवार को एक महिला ने अपने पति को गर्लफ्रेण्ड के साथ फिल्म देखते हुए पकड लिया। पत्नी को पता चला कि उसका पति अपनी गर्लफ्रेण्ड के साथ पिक्चर देखने गया है। पत्नी अपनी बहिन के साथ वेलोसिटी टॉकीज पहुंच गई। दोनों को रंगे हाथ पकड लिया। पत्नी ने अपनी बहिन के साथ मिलकर पति और उसकी गर्लफ्रेण्ड की जमकर पिटाई लगाई।
पति पत्नी और वो के इस ड्रामे को देखकर हजारों की भीड एकत्रित हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस तीनों को पकडकर थाने लाई। जहां काफी प्रयास के बाद पति-पत्नी में फिलहाल तालमेल करा दिया है।