उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के चिमनगंज पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाली छात्रा सहित गैरेज संचालक व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। युवती कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में पढती है। उसका सपना है कि वह पढकर एयर होस्टेस बने। इसके लिए वह कोचिंग भी जा रही थी। छात्रा एक साल पहले पिता की मौत के बाद उसके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। इस कारण वह कोचिंग की फीस भी नहीं भर पा रही थी। इन्हीं कारणों से वह मैकेनिक व दोस्त के साथ मिलकर एक्टिवा चुराने लगी। पुलिस ने तीनों के कब्जे से चार दोपहिया वाहन जब्त किए हैं।

चिमनगंज पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि फाजलपुरा निवासी गैरेज संचालक चोरी के दोपहिया वाहन बेच रहा है। वाहन चुराने में उसका एक युवती सहयोग कर रही है। इस आधार पर पुलिस ने गैरेज संचालक शोएब खान व उसके दोस्त सलमान खान तथा कलालसेरी निवासी वैष्णवी को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवती ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। शोएब से उसकी जान-पहचान एक दोस्त के साथ हुई थी। इसके बाद से उसने दोपहिया वाहन चोरी करना शुरू कर दिया।
वैष्णवी ने नानाखेडा स्थित मॉल के बाहर से तथा अलखनंदा नगर से दो वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। वाहन चोरी करने के बाद वह शोएब को दे देती थी। जिसे वह बेच देता था। इसके अलावा शोएब व सलमान भी वाहन चोरी करते थे। पुलिस ने युवती के कब्जे से दो और शोएब के कब्जे से एक एक्टिवा जब्त की है। इसके अलावा सलमान के कब्जे से एक बाइक जब्त की गई है।

टीआई मनीष मिश्रा के अनुसार युवती प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसके पिता फल का ठेला लगाकर परिवार चलाते थे। मगर बीते साल उनकी मौत हो गई। मां निजी स्कूल में शिक्षिका है तथा घर की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। छात्रा का सपना था कि वह एयर होस्टेस बने। इसके लिए वह कोचिंग भी जा रही थी। कोचिंग की फीस जमा करने के लिए वह वाहन चोरी करने लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *