नई दिल्ली: विश्व योग दिवस के मौके पर एस्सेल ग्रुप अमेरिका को योग और प्राणायाम की सुविधा से लैस सबसे बड़े नेचर क्योर सेंटर की सौगात देने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यो-वन नेचर क्योर सेंटर का उद्घाटन करेंगे, जिसकी स्थापना एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में की है. आपको बता दें कि दिल्ली से करीब 12 हजार किलोमीटर दूर अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के कैट्सकिल्स पहाड़ियों के बीच यो-वन ने आकार ले लिया है. राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा के इस अनूठे प्रयास की सराहना न्यूयॉर्क स्टेट की एसेंबली ने भी की है और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर इसके लिए उनका सम्मान भी किया गया है. आपको बता दें कि यो-वन से न्यूयॉर्क राज्य के इस अपेक्षाकृत पिछड़े इलाके में करीब पांच सौ लोगों को सीधा रोजगार मिलने वाला है. वहीं करीब डेढ़ हजार लोगों को अप्रत्यक्ष तरीके से आजीविका हासिल हो सकती है.

पीएम मोदी ने 2014 में न्यूयॉर्क में ही की थी योग को वैश्विक स्वरूप देने की बात
न्यूयॉर्क शहर में मौजूद संयुक्त राष्ट्र महासभा में ही सितंबर 2014 में बतौर पीएम अपने पहले अमेरिकी दौरे में नरेंद्र मोदी ने भारत की पांच हजार साल पुरानी योग परंपरा को वैश्विक स्वरुप देने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने का प्रस्ताव रखा था. और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के चौथे वर्ष में यो-वन का उद्घाटन उसी न्यूयॉर्क राज्य में होने जा रहा है. भागती-दौड़ती जिंदगी में खुद को कैसे निरोग रखा जाए, अमेरिका के लोग यो-वन में आकर ये सीख सकते हैं. उनके पास भारत की प्राचीन जीवन पद्धति का सीधा लाभ उठाने का मौका है जो स्वस्थ मन और निरोगी काया का ज्ञान सदियों से देती आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *