डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की खास हनीप्रीत के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार, हनीप्रीत को नेपाल के ईटहरी इलाके में देखा गया है. इसके बाद उसकी तलाश में छापेमारी हो रही है.
इसके बाद हरियाणा पुलिस के जवान सादे लिबास में वहां छापेमारी कर रहे हैं. उनके साथ नेपाल पुलिस भी है. वहीं नेपाल पुलिस की सीबीआईडी की स्पेशल टीम भी बॉर्डर पर पहुंच गई है.
नेपाल पुलिस का दावा है कि हनीप्रीत का चेहरा नेपाली लड़कियों से मिलता-जुलता है. इसीलिए वह नेपाल की पहाड़ियों में नेपाली परिवारों के साथ छिपने की कोशिश कर रही है. घरों में छिपने के लिये वह खूब पैसे खर्च कर रही है. उसके साथ 4 और लोगों के भी होने की आशंका है. बता दें कि नेपाल के पोखरा के पास है डेरा सच्चा सौदा का नाम चर्चाघर है.
न्यूज 18 इंडिया की टीम भी नेपाल पहुंच गई है. उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा पर जगह-जगह पुलिस और एसएसबी के जवान हनीप्रीत की तस्वीरें चपका रहे हैं. नेपाल के काठमांडू में भी डेरा की प्रॉपर्टी है और वहां भी गुरमीत के हजारों भक्त हैं. बता दें कि भूंकप के दौरान गुरमीत राम रहीम ने नेपाल को छह हजार ट्रक राहत सामग्री दी थी.