नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच शहर के सरला ऑइल फर्म व गोयल सेल्स कॉर्पोरेशन पर आज प्रशासन की टीम ने छापा मारकर यहां से 95 क्विंटल पैक सोयाबीन ऑइल व 34 क्विंटल पॉम ऑइल जब्त किया। तीन ब्रांड इशान गोल्ड, एक्टिव फ्रेश और पराग के 5 सैंपल लेकर भोपाल लैब भेजे। फर्म के पैक्ड आइटम पर लगे लेबल दफ्तर का पता तो लिखा था लेकिन बनाने वाली यूनिट का उल्लेख नहीं मिला।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया फर्म संचालक अभिजीत गोयल है। यहां से सोयाबीन ऑइल पैकिंग में 9595.13 किलो (95 क्विंटल) कीमत 7 लाख 45 हजार रुपए, इशान गोल्ड के नाम से पॉम ऑइल के 15-15 किलो के 230 टीन कुल वजन 3450 किलोग्राम (34 क्विंटल) जब्त किए। इसकी कीमत 2 लाख 41 हजार 500 रुपए है। इस दौरान दोबारा उपयोग किए 422 टीन भी मिले। पंचनामा बनाने के साथ स्टॉक जब्ती में लिया गया। मिश्रा ने बताया मिलावट के संबंध में नोएडा व भोपाल कार्यालय से मिली शिकायत नीमच प्रशासन को ट्रांसफर हुई थी, उस आधार पर कार्रवाई की गई।

नोएडा और भोपाल से मिली सूचना पर जिला प्रशासन की 16 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को शहर स्थित सरला ऑइल फर्म व गोयल सेल्स कॉर्पोरेशन पर छापा मारा। फर्म के संबंध में पॉम और सोयाबीन तेल मिक्सिंग कर बेचने की शिकायत मिली थी। 7 घंटे जांच में अनियमितता मिली, सोयाबीन और पॉम ऑइल से भरे 5 टैंकर इंटरकनेक्टेड मिले। जिसके वाल्व खोलकर में मिलावट की मात्रा मनमुताबिक तय की जाती थी। तेल का करीब 129 क्विंटल स्टॉक भी जब्त किया। फर्म द्वारा 3 मुख्य ब्रांड इशान गोल्ड, एक्टिव फ्रेश और पराग के नाम से बेचे जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *