पटना। नीतीश कुमार के लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है। विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में 125 सीट के साथ पूर्ण बहुमत मिला है वही महागठबंधन को 110 सीटे मिली है।
वैसे नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वो इतिहास रचने जा रहे हैं. पहली बार साल 2000 में उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी लेकिन बहुमत न होने पर इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद उन्होंने 2005, 2010, 2015 (फरवरी), 2015 (नवंबर) और 2017 में सीएम पद की शपथ ली है।