भोपाल। भोज विश्वविद्यालय के निलंबित डायरेक्टर डॉ. प्रवीण जैन को राजभवन जाना महंगा पड़ गया। उन्हें विवि के कुलपति डॉ. आर आर कन्हेरे ने कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि वे वहां किसकी अनुमति से गए जबकि उन्हें विवि से कोई अनुमति नहीं दी गई। विवि से विभिन्न आरोपों के चलते डॉ. जैन को निलंबित कर दिया है। इस दौरान उनका मुख्यालय रीवा है। कुलपति ने कुलसचिव के माध्यम से नोटिस भिजवाया है।
जानकारी के मुताबिक डॉ. जैन मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान यहां विवि के कुलपति डॉ.कन्हेरे भी मौजूद थे। उन्होंने डॉ. जैन को देख लिया और बुधवार को नोटिस जारी करवा दिया। उनसे पूछा है कि वे बिना बताए मुख्यालय छोड़कर यहां क्या कर रहे हैं?
इनका कहना है
डॉ.जैन को नोटिस जारी किया है। ई-मेल के साथ ही घर पर भी नोटिस भेजा है। उन्हें विवि ने राजभवन जाने के लिए नहीं कहा, वे रीवा से यहां कैसे आ गए। बिना अनुमति के वे राजभवन में कार्यक्रम में कैसे पहुंचे – डॉ. आरआर कन्हेरे, कुलपति, भोज विवि
मुझे आमंत्रण पत्र मिला था
मुझे राजभवन से आमंत्रण पत्र मिला था इसलिए मैं वहां गया था। मैंने अनुमति भी ली थी उसके बाद ही मुख्यालय छोड़ा था। अब तक मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है – डॉ. प्रवीण जैन, डायरेक्टर