मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक जनपद के निर्वाचित सदस्य ने विकास कार्यों के बजट आवंटन में पक्षपात का आरोप लगा कर अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। वहाँ मौजूद अन्य सदस्यों ने उसका ये प्रयास विफल कर दिया। सूत्रों के अनुसार जनपद पंचायत पोरसा के निर्वाचित दलित सदस्य सुभाष सखवार का आरोप था कि जनपद पंचायत में विकासकार्यों के लिये एक करोड़ रुपये का बजट आया था, लेकिन जनपद अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मिलकर अपने चहेते सरपंचो को ही राशि आवंटित कर दी।
इस निर्णय के खिलाफ कुछ सदस्य उच्च न्यायालय में गए, जहां से सुनवाई के बाद फैसले में कहा गया कि बजट समान रूप से प्रत्येक वार्ड को आवंटित किया जाये, लेकिन आदेश के बाद भी बजट आवंटन में पक्षपात किया गया। इसी के विरोध में कल जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में सखवार ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन वहाँ उपस्थित अन्य सदस्यों ने आग लगाने से पूर्व ही उसे बचा लिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।