देवास। मध्यप्रदेश के देवास में गुरुद्वारे पर प्रकाश पर्व का आयोजन किया जा रहा था वहां प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा कार्यक्रम में पधारे थे। उसी दौरान निगमायुक्त संजना जैन भी वहां मौजूद थी। मंत्री जी के आते ही उनके समर्थक उनके मान सम्मान में नतमस्तक हो रहे थे तभी वहां उपस्थित निगमायुक्त ने भी नतमस्तक हो मंत्री जी की वंदना कर डाली । वैसे तो मान सम्मान में भारत वर्ष में छोटे बडो की चरण वंदना करते है लेकिन लोकतंत्र में मंत्री और जनसेवक का एक अलग प्रोटोकॉल होता है। संभवतः अधिकारी ने हर्षोल्लास में वंदना की।

प्रदेश के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छूने के मामले के बाद अब इसी प्रकार का एक और मामला सामने आया है। गुरुनानक जयंती के अवसर पर देवास नगर निगम कमिश्नर संजना जैन मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पैर छूती नजर आई। निगमायुक्त द्वारा मंत्री के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कर्मचारियों द्वारा किसी राजनैतिक व्यक्ति के चरण स्पर्श करना नियमों के तहत प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना जाता है।

मामले के तूल पकडने पर मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि भाईदूज त्योहार के चलते अधिकारी ने उनके पैर छूए थे। वहीं देवास से भाजपा सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि सरकारी अधिकारी कांग्रेस नेताओं के शरणागत हो गए हैं। नियम तोडने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले में शिकायत करने की बात सांसद द्वारा कही गई है। वहीं देवास से भाजपा विधायक गायत्री राजे पंवार ने कहा कि हम यह बात पहले दिन से कह रहे हैं कि निगमायुक्त द्वारा भेदभाव किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *